नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण ने संसद में पेश किया। इस बजट से हर वर्ग के लोगों ने बहुत सी उम्मीदें लगा रखी थीं। बजट पर नजर डालें तो कहा जा सकता है कि इसे नए आत्मनिर्भर भारत के विकास की गति को और तेज करने की मंशा को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। आम नौकरीपेशा व्यक्ति से लेकर किसानों, उद्योगों, रक्षा, कृषि व करीब-करीब हर क्षेत्र के व्यक्ति का इस बजट में ख्याल रखने की कोशिश वित्तमंत्री ने की है। बजट में लगभग सभी तबके के लोगों को सौगात दी गई हैं और यह कहा जा सकता है कि अमृत काल के पहले बजट में सभी के लिए अमृत है।
पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। बजट वंचितों को वरीयता देता है। ये बजट आज के आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा। पीएम ने कहा कि मैं वित्तमंत्री जी और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं।
देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आया है। ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट, और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है। विकास से हमारे करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा
महिलाओं का जीवन स्तर बदलेगा : पीएम ने यह भी कहा कि गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं। उनके लिए विशेष बचत योजना शुरू की जा रही है।
पीएम ने कहा कि आज जब मिलेट्स पूरे विश्व में लोकप्रिय है तो उसका लाभ छोटे किसानों को मिलना चाहिए है। अब इस ‘सुपर फूड’ को ‘श्री अन्न’ के नाम से नई पहचान दी गई है। वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि बजट में की गई है। अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। समृद्ध और विकास में मध्यम वर्ग एक बड़ी ताकत है। इस वर्ग को सशक्त बनाने के लिए टैक्स रेट को कम किया गया है और आयकर छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ा कर 7 लाख की गई है जो मध्यम वर्ग के लिए खुशखबरी है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है।
वित्त मंत्री के अनुसार 2014 के बाद सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। 9 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा। अगले साल लोकसभा चुनाव के चलते मोदी सरकार के लिए यह बजट काफी अहम माना जा रहा था। आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट होने के चलते लोगों और कॉरपोरेट सेक्टर को भी इससे बड़ी उम्मीदें थीं।
सस्ता हुआ
इलेक्टि्रक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने, देसी मोबाइल।
महंगा हुआ
इलेक्टि्रक चिमनी, मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस, सिगरेट, सोना, चांदी, प्लेटिनम, टायर।