ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे। यहां पेरिस सेंट जर्मेन और रियाद इलेवन के बीच मैच था। इस मुकाबले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी आमने-सामने थे। बिग बी मैच में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे। बिग बी ने खुद रियाद का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने इसकी कैप्शन में लिखा, ‘रियाद में एक शाम.. वाह ! क्या शाम थी। क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, एम्बाप्पे, सर्डियो रामोस और नेमार, सभी साथ में खेल रहे थे और मुझे बतौर गेस्ट इस गेम को इनॉग्रेट करने के लिए बुलाया गया था। पीएसजी वर्सेज रियाद का मैच… ये पल अविश्वसनीय थे।’
स्टार खिलाड़ियों से मिले बिग बी
अमिताभ बच्चन ने जो वीडियो शेयर किया , उसमें वह सबसे पहले मैच के अधिकारियों के साथ स्टेडियम में चलते हुए दिखाई दे रहे थे। उसके बाद वो एक-एक करके स्टार खिलाड़ियों से मुलाकात करते दिखे। सबसे पहले वो मेसी की टीम से मिले। उसके बाद रियाद सीजन इलेवन के प्लेयर्स से हाथ मिलाया हैं, जिसमें रोनाल्डो भी शामिल थे।
रोनाल्डो के दो गोल के बावजूद मेसी की टीम 5-4 से जीती
पेरिस सेंटर जर्मेन और रियाद सीजन इलेवन के बीच रियाद में खेले गये मुकाबले में मेसी, रोनाल्डो और एमबाप्पे ने जमकर गोल बरसाये। हालांकि, रोनाल्डो के दो गोल के बावजूद उनकी टीम रियाद सीजन इलेवन को मेसी की टीम के खिलाफ 5-4 से हार का सामना करना पड़ा। मैच में मेसी और एमबाप्पे ने 1-1 गोल दागा। मेसी और रोनाल्डो को आमने-सामने देखने पहुंचे दर्शक से रियाद स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था।