ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी सीजन नौ का खिताब जीत लिया है। पिंक पैंथर्स ने फाइनल में पुनेरी पल्टन को 33-29 से हराया। जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरी बार खिताब जीता है। टीम 2014 में भी चैंपियन बन चुकी है।
विजेता को तीन करोड़ का नकद इनाम मिला जबकि उपविजेता पुनेरी पल्टन को एक करोड़ 80 लाख नकल दिए गए। मुंबई के एसवीपी स्टेडियम में हुआ फाइनल मुकाबला। अभिषेक बच्चन ने स्टेडियम में जाकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया। इस दौरान अभिषेक के साथ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन भी थी। टीम की जीत की खुशी में अभिषेक खुद को रोक नहीं पाए और जमकर डांस किया।