ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। फिल्मों और विवादों का नाता कभी नहीं टूटता। अभी हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने इसका टीजर जारी किया है। इसमें अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। टीजर में दिखाया गया है कि केरल में 32 हजार महिलाएं गायब हो गईं ंऔर अब वह अफगानिस्तान, सीरिया और यमन के रेगिस्तान में दफन हो चुकी हैं। मेकर्स का दावा है कि फिल्म इन महिलाओं के साथ हुई साजिश और दर्द के पीछे की सचाई को दिखाएगी। टीजर के आने के बाद से विवाद भी बढ़ता जा रहा है। ट्विटर पर यूजर्स के दो गुट बंटे दिख रहे हैं।
58 सेकेंड के टीजर में एक महिला की कहानी है जो नर्स बनने का सपना देखती थी लेकिन उसे उसके घर से अपहरण कर लिया गया था और अब वह ‘शालिनी उन्नीकृष्णन’ से ‘फातिमा बा’ बन चुकी है। वह आईएसआईएस आतंकवादी के रूप में अफगानिस्तान की जेल में बंद है। महिला का किरदार अदा शर्मा ने निभाया है।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि ‘द केरल स्टोरी‘ की कहानी फेक प्रोपगंडा है और राज्य को बदनाम करने की साजिश है तो कई यूजर्स ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स‘ की तरह एक और फिल्म सचाई को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का कहना है कि फिल्म को बनाने से पहले 4 साल तक रिसर्च किया गया। निर्देशक सुदीप्तो सेन ने केरल और अरब देशों की यात्रा की। उन्होंने स्थानीय लोगों और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और उनकी बात सुनकर हैरान रह गए। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।