संजय द्विवेदी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और लोगों को अपने हिसाब से विकास करने की सुविधा दी है। अब उत्तर प्रदेश में लोग स्कूल, कॉलेज, क्लास, स्मार्ट क्लास, सामुदायिक भवन, विवाह के लिए मैरिज लॉन और स्किल सेंटर का निर्माण खुद कर सकेंगे। इस तरह के विकास कार्यों में सरकार भी मदद करेगी। इसमें खर्च रकम का 60 फीसदी हिस्सा खुद देना होगा और 40 फीसदी रकम सरकार खर्च करेगी। इसको अर्पण योजना नाम दिया गया है। इसको लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिया है।
विभाग की तैयारी शुरू
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लोग सूबे के विकास में खुद भागीदार हो सकते हैं। अब लोग अपने शहर का विकास खुद कर सकेंगे। इसके लिए नगर विकास विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है और आदेश जारी किया है। इसमें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, उप चिकित्सा केंद्र भवन, साज सज्जा, पुस्तकालय, आडिटोरियम, सुगम शिक्षा के लिए डिजिटल पुस्तकालय, स्टेडियम, ओपन जिम बनाए जा सकेंगे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा, सर्विलांस सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और विकास कार्य करवाए जा सकेंगे।
– योगी राज में एक और बड़ा फैसला
ड्रेनेज सिस्टम, बस स्टैंड, सोलर एनर्जी भी
यही नहीं, तालाब का सौंदर्यीकरण, ड्रेनेज सिस्टम, जल संरक्षण का काम, बस स्टैंड ,यात्री शेड ,फायर सर्विस की स्थापना, सोलर एनर्जी, स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था, एलईडी लाइट का काम कराया जा सकता है। सरकार का मानना है कि निजी सहयोग से विकास कार्यों में तेजी आएगी और लोगों को जरूरी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।
बना सकते हैं वर्किंग वुमन हॉस्टल
नारी सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के लिए स्वस्थ वातावरण कार्यालय और हॉस्टल ,वर्किंग वुमन हॉस्टल, शिशु सदन का निर्माण कराया जा सकता है। सुरक्षित परिवेश के लिए केयर सेंटर, रिटायरिंग होम, फुटओवर ब्रिज, अर्बन प्लाजा, पार्कों का सुंदरीकरण का भी किया जा सकता है।
सरकार लोगों के साथ
नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने इसको लेकर शासन आदेश जारी किया है और कहा कि सरकार विकास के लिए पूरी तरफ से लोगों के साथ खड़ी हुई है जिसके लिए पैसा भी सरकार देगी।