जी20 समूह की अध्यक्षता भारत के लिए विश्व की भलाई और विश्व कल्याण का एक बड़ा अवसर है।
नई दिल्ली। इसमें कोई संदेह नहीं कि हमारा देश अपनी आजादी के बाद से कई युद्ध झेलने के बाद भी विकास के पथ पर अग्रसर रहा किंतु अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर विकास की जो गति भारत ने अब पकड़ी है उसकी रफ्तार कुछ अलग ही है। इसका बहुत कुछ श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन प्रयासों को जाता है जो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत यानि कि ‘इंडिया’ की साख बनाने के लिए किए।
पीएम मोदी के इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि अब भारत को ‘अनस्टॉपेबल इंडिया’ कहा जाने लगा है। वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पीएम मोदी और भारत का नाम सम्मान से लिया जाता है तथा जो बाइडन जैसे बड़े नेता भी अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर समाधान के लिए पीएम मोदी की ओर ही देखते हैं। दुनिया में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फिर डंका बज रहा है। देश हो या विदेश, सभी जगह प्रधानमंत्री मोदी को चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संवैधानिक पद पर रहते हुए 21 साल और प्रधानमंत्री पद पर आठ साल पूरे करने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। तमाम चुनौतियों के बावजूद उनकी लोकप्रियता कायम है।
अमेरिकी डाटा रिसर्च एजेंसी मॉर्निंग कंसल्ट ने दुनिया के नेताओं की लोकपि्रयता की ताजा अप्रूवल रेटिंग जारी की है जिसमें 77 प्रतिशत रेटिंग के साथ प्रधानमंत्री मोदी प्रथम स्थान पर बने हुए हैं जबकि दुनिया में ताकतवर देश समझे जाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 42 प्रतिशत रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी के अथक परिश्रम, लगन, समर्पण, जनसेवा और ‘वसुधैव कुटुम्बकम ् ’ की भावना का ही परिणाम है। स्वयं पीएम मोदी ने अपनी ‘मन की बात’ में भारत की गौरवगाथा का जिक्र किया कि भारत के पास सभी चुनौतियों का समाधान है। वसुधैव कुटुंबकम ् की बात करें तो आज भारत और पीएम मोदी की साख इसलिए भी कायम है क्योंकि दोनों ही जन कल्याण की बात करते हैं।