ब्लिट्ज ब्यूरो
गंगटोक। जी20 के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की मेजबानी मिलने से सिक्कि म अब दुनिया के मानचित्र पर आ गया है। रविवार को समापन सत्र में स्टार्टअप 20 के अध्यक्ष चिंतन वैष्णव ने आशा व्यक्त की कि यहां आए प्रतिनिधि अच्छी यादों के साथ सिक्कि म से लौटेंगे और भविष्य में निश्चित रूप से अपने परिवारों के साथ घूूमने आएंगे।
सिक्कि म में जी20 के तहत बी20 सम्मेलन और स्टार्टअप 20 सिक्कि म सभा का आयोजन किया गया। बी20 सम्मेलन 16 मार्च को तथा स्टार्टअप 20 सम्मेलन 18 से 19 मार्च को हुआ। राजधानी के चिंतन भवन में स्टार्टअप 20 की बैठक में 15 जी20 देशों के 49 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में आयोजन से राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। डॉ. चिंतन वैष्णव ने समापन सत्र को संबाेधित करते हुए कहा कि बी20 सम्मेलन और स्टार्टअप 20 के आयोजन से सिक्कि म को दुनिया भर में ख्याति मिली है। बी20 सम्मेलन की थीम पर्यटन, अतिथि सरकार, औषधि उद्योग और जैविक खेती में बहुपक्षीय व्यापार भागीदारी के अवसर पर थी। इन कार्यक्रमों से निकट भविष्य में सिक्कि म को काफी लाभ होने की संभावना है। बी20 सम्मेलन में भाग लेने आए जी20 प्रतिनिधियों ने सिक्कि म में विभिन्न क्षेत्रों में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने की इच्छा जताई। प्रतिनिधियों ने जलविद्युत, बुनियादी ढांचे, पर्यटन, कृषि, शिक्षा, परिवहन आदि में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की। बी20 सम्मेलन में 24 देशों के 36 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सिक्किम सरकार जल्द निवेशकों के अनुकूल नीतियां लागू करेगी : सीएम
गं गटोक। सिक्कि म के मुख्यमंत्री प्रेम तमांग ने कहा है कि सरकार जल्द ही निवेशकों के अनुकूल नीतियों को लागू करेगी। निवेशकों द्वारा दिखाई गई दिलचस्पी लंबे समय में राज्य के लिए फायदेमंद होगी। उधर सिक्कि म के मुख्य सचिव वीबी पाठक ने कहा कि कोस्टारिका, जिसकी ऊर्जा जरूरतों के लिए जलविद्युत पर 95 प्रतिशत निर्भरता है, सिक्कि म के साथ सहयोग करना चाहता है। आपदा न्यूनीकरण प्रयासों के साथ उसने सिक्कि म में छोटी पनबिजली और सुरंग बनाने की गतिविधियों में रुचि दिखाई है। स्वीडन इस हिमालयी राज्य के शिक्षा क्षेत्र में सहयोग करना चाहता है।
नेपाल, भूटान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों ने पाक्योंग और बागडोगरा के साथ अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क में गहरी दिलचस्पी दिखाई है। कृषि विभाग के सचिव जे डी भूटिया ने कहा कि स्विट्जरलैंड ने सिक्कि म के जैविक उत्पादों में रुचि दिखाई है क्योंकि यूरोप व अमेरिका में इसकी विशाल बाजार क्षमता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि उत्पाद इन बाजारों के गुणवत्ता मानकों से मेल खाते हैं, राज्य के छह जिलों में परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी।