लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्रों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलेगी। शिक्षा मित्रों का मानदेय 12,500 रुपये हो जाएगा। अभी यह 10 हजार रुपये है। बताया जा रहा है कि शासन स्तर पर इस पर सहमति बन गई है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अनुपूरक बजट में इससे जुड़ा प्रावधान किया जाएगा। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 1.48 लाख शिक्षा मित्र कार्यरत हैं। वे मानदेय में वृद्धि की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं। इससे पहले इनके मानदेय में अगस्त 2017 में वृद्धि की गई थी। उस वक्त मानदेय 3,500 से बढ़ाकर 10,000 कर दिया गया था। मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में कुछ शिक्षा मित्र अपनी समस्याओं को लेकर गए थे। सीएम ने जल्द समस्याओं के समाधान का आदेश दिया था। मुख्यमंत्री ने मानदेय में वृद्धि का भी उस समय भरोसा दिया था।