ब्लिट्ज ब्यूरो
सोनीपत | भारतीय रेलवे अपने इतिहास में एक और अध्याय जोड़ने जा रही है। रेलवे ने अपने सफर के 170 साल पूरे होने अवसर पर एक और बड़ी घोषणा की। नए साल में विश्व की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन की शुरुआत होगी।
लगातार बढ़ते प्रदूषण के खतरे को भांपते हुए भारतीय रेलवे जींद से सोनीपत के बीच दुनिया की सबसे बड़ी दस कोच की हाइड्रोजन ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन बिना धुआं छोड़े दौड़ेगी।
जर्मनी से हुई थी शुरुआत
इको फ्रेंडली ट्रेन की शुरुआत सबसे पहले जर्मनी से हुई थी, जहां केवल दो कोच के साथ इसकी शुरुआत की गई थी। इस आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए रेलवे प्रशासन ने हाइड्रोजन ट्रेन के निर्माण का खाका तैयार कर लिया है। यह 105 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी और एक दिन में केवल 360 किमी का सफर तय करेगी।