ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को देशभर के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने के लिए तैयार हो रही मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी में एक और नई कड़ी जुड़ेगी। जेवर खादर और चांदहट के बीच रेलमार्ग पर एयर कार्गो के लिए नया टर्मिनल बनेगा। इससे एयर कार्गो को देशभर के विभिन्न हिस्सों में आसानी से भेजा जा सकेगा।
यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लॉजिस्टिक और एविएशन हब बनेगा। यहां विमानों से जुड़े तमाम पार्ट्स बनाए जाएंगे। सितंबर अंत तक एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान प्रस्तावित है। यात्रियों के साथ माल की आवाजाही के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था की जा रही है। कार्गो टर्मिनल को सड़क के जरिए यमुना, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम जारी है। इसे दिल्ली-हावड़ा और मुंबई रेलमार्ग से भी जोड़ा जाएगा, ताकि एयरपोर्ट से माल को देशभर के अलग-अलग राज्यों में भेजा जा सके।
परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में जेवर खादर और चांदहट के बीच नया टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव अलग से रखा है। दादरी के बोड़ाकी में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब प्रस्तावित है। यहां ट्रेन, मेट्रो, अंतरराज्यीय बस अड्डा विकसित होना है। बोड़ाकी के पास रेलवेटर्मिनल बनेगा। ग्रेनो और उसके आसपास रहने वालों को पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेनें यहीं से मिलेंगी। हरियाणा के रुंधी से चांदहट के बाद रेलमार्ग को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए यमुना पर 350 करोड़ रुपये की लागत से ब्रिज बनेगा
– जेवर में रेल मार्ग पर एयर कार्गो के लिए टर्मिनल बनेगा
एयरपोर्ट को जोड़ने वाले
रेलमार्ग पर पांच स्टेशन बनेंगे
दिल्ली की ओर यमुना एक्सप्रेसवे एयरपोर्ट दिल्ली की ओर पोला 9 हावड़ा की ओर नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली- हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग से जोड़ा जाएगा। ट्रैक पर पांच नए स्टेशन बनेंगे।
प्रस्ताव डीपीआर में रखा गया
एयरपोर्ट से कार्गो के लिए फ्रेट (माल) टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव डीपीआर में रखा गया है। इसके बनने के बाद एयर कार्गो पर आसानी से आयात-निर्यात हो सकेगा। इसके लिए जेवर खादर और चांदहट के बीच संभावना तलाशने का काम शुरू किया गया है।
– डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण