ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। नोएडा एयरपोर्ट के पास 200 एकड़ क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर बनेगा। इसकी मांग इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड (आईईएमएल) ने यमुना अथॉरिटी से की थी। इसके बाद यमुना प्राधिकरण ने यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को भेजा। अब बोर्ड बैठक में इसको मंजूरी मिल गई। वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्स्पो सेंटर एवं मार्ट का निर्माण 58 एकड़ भूमि पर किया गया है, जिसमें 73308 वर्ग मीटर (18 एकड़) में प्रदर्शनी स्थल, 800 स्थायी शो-रूम, 14 मल्टी परपज हाल्स, 29 मीटिंग रूम, 4 ओपन एरिया और 4 रेस्टोरेंट स्थित हैं। यहां वायर्स लाउंज, फॉरेन एक्सचेंज आउटलेट और एक बड़ा कंवेंशन कम इंटरनेशनल बिजनेस फैसिलिटी सेंटर भी उपलब्ध है। यहां पर साल में 40 से 50 इवेंट्स आयोजित होते हैं।
आईईएमएल के अध्यक्ष द्वारा दिए गए पत्र में यमुना प्राधिकरण की इक्विटी प्राप्त करने की अपेक्षा की गई थी। बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर सैद्धान्तिक सहमति प्रदान करते हुए फिजिबिलिटी स्टडी कराने का निर्णय लिया है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी की स्थापना की जा रही है।
एयरपोर्ट वर्ष 2024-25 में और फिल्म सिटी वर्ष 2027 तक संचालित हो जाएगी। इन दोनों परियोजनाओं के संचालन से प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक, वाणिज्यिक और अन्य गतिविधियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में वृद्धि होगी। इस स्थिति में प्राधिकरण क्षेत्र में बिजनेस कॉन्फ्रेंस और एक्सपो के लिए एक उच्च स्तरीय कन्वेंशन सेंटर की स्थापना अति आवश्यक है।