मनोज जैन
जम्मू। जम्मू-कश्मीर को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कश्मीर घाटी को एक पर्यटन स्थल के रूप में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि घाटी का इस तरीके से विकास किया जा रहा है कि वह स्विट्जरलैंड को टक्क र दे सके।
पीएम मोदी ने देशवासियों को 3200 करोड़ की सौगात दी। इनमें कई योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण शामिल हैं। अकेले जम्मू-कश्मीर का हिस्सा 2300 करोड़ का रहा। मौलाना आजाद स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले साल श्रीनगर में जी20 के दौरान कश्मीर की सुंदरता, परंपरा और संस्कृति उभरकर सामने आई थी, उसने लोगों पर प्रभाव छोड़ा है। अब हर कोई कश्मीर आना चाहता है। माता वैष्णों देवी के दरबार में आने वाले भक्तों की संख्या भी बढ़ी है।
370 की ताकत
पीएम मोदी ने कहा कि 370 की ताकत देखिए। जम्मू कश्मीर से 370 हटाए जाने की वजह से आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें दीजिए और एनडीए को 400 पार पहुंचाइये।
पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। भीड़ देखकर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है कि आप इतनी दूर से यहां आए हैं। मुझे बताया गया कि 285 ब्लॉकों में लगी एलईडी स्क्रीन के जरिये लोग इस कार्यक्रम को सुन रहे हैं।
1,500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लगभग 1,500 नए भर्ती हुए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की।
सबसे लंबी रेल सुरंग
पीएम ने बनिहाल-खरी-सुंबर-संगलदान (48 किमी) और नव विद्युतीकृत बारामुला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किमी) का उद्घाटन किया। इस रेल खंड में खारी-सुंबर के बीच सबसे बड़ी 12.77 किलोमीटर की रेल सुरंग है। इस सुरंग को टी-50 के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने घाटी में पहली इलेक्टि्रक ट्रेन और संगलदान और बारामुला स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। यात्रियों को बेहतर सवारी अनुभव देने वाले पूरे मार्ग पर गिट्टी रहित ट्रैक (बीएलटी) का उपयोग किया गया है।
फारूक ने पीएम की सराहना की
जम्मू-कश्मीर में नई रेल परियोजनाओं के उद्घाटन पर नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी और रेलवे को बधाई दी।