ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बीएमसी के जलापूर्ति विभाग ने तालाबों में घटते जल स्तर को देखते हुए मुंबई में 1 मार्च 2024 से 10 प्रतिशत पानी कटौती करने का प्रस्ताव कमिश्नर आई. एस. चहल के पास भेज दिया है। प्रशासन ने राज्य सरकार से अपर वैतरणा और भातसा तालाब के रिजर्व वायर से अतिरिक्त पानी देने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई जवाब बीएमसी को नहीं मिला है। इसलिए बीएमसी ने मुंबई में पानी कटौती के लिए फाइल को आगे बढ़ा दिया है।
बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर पी. वेलरासू ने कहा कि मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली सातों झीलों में पिछले तीन साल के औसत से सबसे कम पानी है। इसलिए हमने राज्य सरकार के रिजर्व वायर से मार्च से जून के बीच 4 महीनों के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त पानी देने की मांग की है। मार्च, अप्रैल, मई और जून के लिए अतिरिक्त पानी मिलता है, तो मुंबई में पानी कटौती नहीं करनी पड़ेगी। यदि पानी नहीं मिलता है तो फिर 1 मार्च से मुंबई में 10 प्रतिशत पानी कटौती शुरू करने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।
14,35,458 एमएलडी पानी का स्टॉक
बीएमसी जलापूर्ति विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले साल मॉनसून के दौरान 29 सितंबर के बाद झील क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई। इसके कारण 1 अक्टूबर 2023 को मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली झीलों में 14,35,458 एमएलडी पानी का स्टॉक था।
बता दें कि बीएमसी मुंबई को मोडक सागर, तानसा, विहार, तुलसी, मध्य वैतरणा, भातसा, अपर वैतरणा झील से प्रतिदिन 3850 एमएलडी पानी की आपूर्ति करती है।