ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) अगले कुछ महीनों में 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटेगा। इसमें 7 हजार से अधिक पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद परीक्षा की तारीखें तय होनी हैं। वहीं, 4 हजार से अधिक पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है, जो 28 जून को खत्म होगी। इसके अलावा पहले से चली आ रही भर्तियों की परीक्षा की तारीख जल्द जारी होगी। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद आला अफसरों की पहली बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए हैं। भर्ती आयोग आचार संहिता के चलते जिन पदों की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे, अब उसे तेज करने में जुटेंगे।
विज्ञापन हो चुके जारी
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ही 29 जनवरी को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट जारी करने के बाद आयुर्वेदिक फॉर्मासिस्ट, सहायक स्टोर कीपर, सहायक लेखाकार, कनिष्ठ विश्लेषक, मंडी परिषद सचिव, प्राविधिक सहायक और जेई सिविल के कुल 11,404 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर चुका है। इसके बाद प्रदेश में आचार संहिता लग गई। विज्ञापित भर्तियों में जेई सिविल के 4,016 पदों को छोड़कर बाकी पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इनमें अब मुख्य परीक्षा होनी है।
आवेदन की बढ़ी तारीख
जेई सिविल के पदों पर पहले 7 जून तक आवेदन व 14 जून तक संशोधन का मौका दिया गया था लेकिन, अब आवेदन की तारीख बढ़ाकर 28 जून तक और संशोधन की अंतिम तारीख 5 जुलाई कर दी गई है। इसके अलावा भी आयोग सहायक सांख्यिकी अधिकारी सहित कुछ अन्य पदों पर इसी महीने या अगले महीने भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा।
लेखपालों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट पर निगाहें
राजस्व लेखपालों के 8,085 पदों पर हुई भर्ती की राह भी सुप्रीम कोर्ट से तय होनी है। इसमें भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी आयोग ने राजस्व परिषद को सौंप दी थी लेकिन, परीक्षा में पूछे गए एक सवाल के जवाब को लेकर फंसा पेंच सुप्रीम कोर्ट तक खिंच गया। कोर्ट के निर्देश पर आयोग ने सभी मामले निस्तारित भी कर दिए थे। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने की तारीख भी तय हो गई। इसी बीच कुछ अभ्यर्थियों ने फिर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर दी, जिस पर कोर्ट ने नियुक्ति पत्र बांटे जाने पर रोक लगा दी। 8 जुलाई को अब इसमें सुनवाई होनी है।
इन पदों पर होनी है भर्ती
– आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट : 1,002 पद
– सहायक स्टोर कीपर : 200 पद
– सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक : 1,828 पद
– कनिष्ठ विश्लेषक(खाद्य) : 417 पद
– कनिष्ठ विश्लेषक(औषधि) : 361 पद
– मंडी परिषद सचिव श्रेणी 3 : 134 पद
– प्राविधिक सहायक : 3,446 पद
– जेई (सिविल) – 4,016