ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। 543 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव की घोषणा की गई है। तीसरे चरण में 7 मई की 94 लोकसभा सीट पर चुनाव कराए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। तीसरे चरण के लिए 12 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी हुआ और 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए गए। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच हुई और 22 अप्रैल नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी।
55 लाख ईवीएम
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 17 जून को खत्म हो रहा है। देशभर में 10.5 लाख से ज्यादा पोलिंग सेंटर है, जिसमें 55 लाख ईवीएम से वोट डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में 1.82 करोड़ युवा वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे। 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर तीसरे चरण में मतदान करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करवा चुका है। 16 राष्ट्रपति चुनाव और 16 उपराष्ट्रपति चुनाव भी चुनाव आयोग ने करवाए हैं।
उन्होंने कहा कि 2 साल तक चुनावों की तैयारी की है। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नारा देते हुए कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व है। यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है।
भारत के चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है। हम वादा करते हैं कि हम लोकसभा चुनाव इस तरह से कराएंगे जिससे विश्व मंच पर भारत के लोकतंत्र की ताकत दिखाई दे।