ब्लिट्ज ब्यूरो
ब्लिट्ज इंडिया समूह के चेयरमैन और प्रधान संपादक दीपक द्विवेदी ने कहा कि आज पीएम मोदी की ‘मन की बात’ की सौवीं कड़ी के व्यापक सार्वजनिक प्रसारण का जो आयोजन हो रहा है, उसका पूरा श्रेय माननीय नरेश अग्रवाल को जाता है। हम इस कार्यक्रम को नई दिल्ली की खान मार्केट में आयोजित करना चाहते थे, श्री नरेश जी से इस बारे में बात हुई तो उन्होंने विशेष आग्रह किया कि यह ऐतिहासिक कार्यक्रम हरदोई में ही होना चाहिए। दीपक द्विवेदी ने कहा कि ब्लिट्ज इंडिया अलग तरह का और पूरी तरह विकास केंद्रित अखबार है। इसमें सामान्य तरह की खबरें आपको नहीं मिलेंगी। हां, विकास की खबर है तो अवश्य प्रमुखता से मिलेगी, चाहे वह देश के किसी भी राज्य की हो, चाहे दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, यूके, मिडिल ईस्ट या दुनिया के किसी अन्य देश की हो।