संजय द्विवेदी
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विकसित भारत़़, आत्मनिर्भर भारत के दम पर बनेगा, इसीलिए सरकार छोटे किसानों, पशुपालकों, दस्तकारों, कारीगरों और उद्यमियों की सहायता कर रही है।
प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने करखियांव इलाके में अमूल डेयरी संयंत्र का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस संयंत्र से समूचे क्षेत्र के तीन लाख से अधिक किसानों की आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि बनास डेयरी संयंत्र भी किसानों और पशुपालकों को बेहतर पशु नस्लों और चारे के बारे में जागरूक व प्रशिक्षित करेगा।
पशुपालन का महत्व बताया
प्रधानमंत्री ने पशुपालन से जुड़ी महिलाओं को आय प्रदान करने में गीर प्रजाति की गायों की भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पशुपालन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हमारी बहनें सबसे अधिक जुड़ी हुई हैं। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का यह एक बड़ा माध्यम भी है। मोदी ने कहा कि सरकार, किसानों को अन्न और ऊर्जा दाता बनाने के साथ-साथ खाद दाता बनाने पर भी काम कर रही है।
इन परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री ने जिन प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया उनमें बुनकरों के लिए रेशम कपड़ा प्रिंटिंग, सामान्य सुविधा केंद्र और पर्यटन तथा आध्यात्मिक पर्यटन से संबंधित कई परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने वाराणसी में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला भी रखी।
सब के लिए काम कर रही सरकार
इससे पहले प्रधानमंत्री ने ऋषि गोवर्धन क्षेत्र में संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सार्वजनिक समारोह में भाग लिया । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सब के लिए काम कर रही है और सभी सरकारी योजनाएं देश के प्रत्येक नागरिक के लिए हैं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास सरकार का आदर्श वाक्य है।
80 करोड़ लोगों को दिया मुफ्त अनाज
कोरोना संकट के दौरान सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने इस दौरान 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया है। दुनिया में ऐसी कोई योजना नहीं है जो इतनी बड़ी आबादी को इस प्रकार की सुविधा प्रदान करती हो।
साफ दिल, सच्चे इरादे से काम
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार गरीब लोगों और विशेषकर अनुसूचित जातियों और जनजातियों के विकास के लिए साफ दिल, सच्चे इरादे से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में दलित विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति दोगुनी की गई है। प्रधानमंत्री सवेरे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता सभागार में अपने पहले कार्यक्रम में काशी संसद संस्कृत प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया के सामने विकास की मिसाल कायम करने जा रहा है और ये उनकी गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में पुररूद्धार किये गये श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण भी किया।



















