ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें अपने परिणामों का ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसी महीने बोर्ड के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकेंगे।
3 करोड़ कॉपी चेक
यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी चेकिंग का काम पूरा हो चुका है। यूपी बोर्ड ने रिजल्ट के लिए करीब 3 करोड़ कॉपी चेक की हैं। यह मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च से 31 मार्च, 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। हालांकि, होली त्योहार को देखते हुए कॉपी चेकिंग काम 24 मार्च से 26 मार्च 2024 के बीच आयोजित नहीं किया गया था।
पिछले साल 25 अप्रैल को घोषित किया था परिणाम
अनुमान है कि अप्रैल के चौथे हफ्ते में परिणामों की घोषणा की जा सकती है। यह कयास इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि पिछले साल यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल 2023 को 10वीं-12वीं के नतीजे जारी किए थे। हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है, छात्र जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।