ब्लिट्ज ब्यूरो
पेरिस। पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली मिस्र की तलवारबाज नाहा हाफेज के जज्बे की सब सराहना कर रहे हैं। नाहा हाफेज ने सात माह की गर्भवती होने के बाद भी न केवल प्रतियोगिता में भाग लिया, बल्कि पहला मैच भी जीतने में सफल रहीं। वहीं अजरबैजान की तीरंदाज पायलागुल रमाजानीया भी मैदान में हैं। वे साढ़े छह महीने की गर्भवती हैं। हालांकि 26 साल की नाहा अंतिम सोलह दौर में हार गईं।
एक दिन बाद अजरबेजान की तीरंदाज ने भी खुलासा किया कि यह साढ़े छह महीने की गर्भवती है। पायलागुल रमाजानीया ने बताया कि उसने 10 का स्कोर किया, जो अधिकतम अंक है।
पहले भी कई महिलाओं ने लूटी वाहवाही
नाहा और पायलागुल से पहले भी कई बार ऐसे मौके आए हैं जब महिला खिलाड़ियों ने गर्भवती होने के बाद भी ओलंपिक में अपना दम-खम दिखाया है।
एंकी वैन मुंसवेन : नीदरलैंड्स की एंकी वैन मुंसवेन ने तो 2004 एथेंस खेलों में पांच माह की गर्भावस्था में घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीता।
मैग्डा जूलिन : स्वीडन की मैग्डा जूलिन ने चार महीने की प्रेग्नेंसी के साथ 1920 के ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत फिगर स्केटर के रूप में भाग लिया था। उस वर्ष एंटवर्प में हुए खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता।
कार्नेलिया पफोहल : वहीं जर्मन तीरंदाज कार्नेलिया पफोहल ने गर्भवती होने के दौरान दो बार ओलंपिक में भाग लिया। वह अपनी गर्भावस्था की शुरुआत में 2000 सिडनी ओलंपिक में पहुंचीं थीं। सिडनी में उन्होंने कांस्य पदक जीता।




















