ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में तय हुआ है कि राममंदिर की तर्ज पर ही राममंदिर परिसर में शेषावतार मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। इसका डिजाइन व ड्राइंग आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा बनाएंगे। सोमपुरा ने ही राममंदिर का आर्किटेक्ट बनाया है। साथ ही परिसर में ट्रस्ट का एक और कार्यालय व 500 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम बनाने पर भी सहमति बनी है। बैठक से पहले नृपेंद्र मिश्र ने परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
राममंदिर के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने बैठक के बाद बताया कि सप्तमंडपम निर्माण के लिए नींव खोदाई का काम पूरा हो चुका है। शेषावतार मंदिर की डिजाइन व ड्राइंग तैयार करने की जिम्मेदारी आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा को दी गई है।
20 एकड़ में बनाया जाएगा थ्रीडी श्रीराम संग्रहालय
रामनगरी में थ्रीडी म्यूजियम बनाया जाएगा। यहां श्रद्धालु राम की गाथा का आनंद उठा सकेंगे। इसका भूमिपूजन इसी साल दशहरा में करने की योजना है। इसके निर्माण के लिए 20 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है।