ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। काशी में पिछले दिनों शनि का चंद्रग्रहण देखा गया। देर रात छाए बादलों ने शनि और चंद्रमा की लुकाछिपी शुरू होने के बाद खलल भी डाला मगर रात 1 बजकर 44 मिनट से अगले कुछ मिनटों के लिए यह दृश्य बेहद स्पष्ट दिखा।
बीएचयू के वैज्ञानिकों और शहर के कई जिज्ञासुओं ने भी अपने टेलीस्कोप से इस नजारे को देखा।


















