ब्लिट्ज ब्यूरो
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक उज्ज्वल कल की आशा व्यक्त करते हुए दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं दीं। सुनक ने ब्रिटेन और दुनिया भर में हिंदुओं और सिखों के लिए 10 डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री निवास) से दिये अपने पारंपरिक संदेश में अपनी भारतीय विरासत का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘दुनिया भर और पूरे ब्रिटेन में जश्न मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं और सिख समुदाय के हमारे मित्रों को बंदी छोड़ दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’