ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। रैपिड रेल और सुरंग से यात्रा करने की राह निहार रहे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रैपिड रेल के दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कोरिडोर पर दिल्ली खंड में पहली सुरंग तैयार हो चुकी है। केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी और एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह की निगरानी में सुरंग बनाई गई है। पिछले साल जनवरी में इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया था। सुरंग का व्यास 6.5 मीटर दर्ज किया गया है। बता दें कि सुरंग की लंबाई आनंद विहार से खिचड़ीपुर तक तीन किलोमीटर है। इसके बाद आनंद विहार से वैशाली के बीच दो किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य अभी चल रहा है
बेहद जटिल था सुरंग बनाने का काम
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस खंड में सुरंग बनाने का काम काफी कठिन और चुनौतियों से भरा हुआ था। न्यू अशोक नगर की ओर बढ़ते हुए यह सुरंग मौजूदा मेट्रो स्टेशन के पाइलिंग ढांचों के अलावा एक्सप्रेसवे, पटपड़गंज और खिचड़ीपुर में इमारतों की नींव से बहुत करीब से गुजरी है।
रैपिड ट्रेन के लिए चार सुरंगें तैयार
सूत्रों के अनुसार इस सुरंग में रैपिड ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की गति के साथ दौड़ेगी। दोनों दिशाओं में आने-जाने के लिए दिल्ली में चार सुरंग बना दी गई हैं। आनंद विहार से वैशाली की ओर लगभग 1.5 और एक किलोमीटर तक सुरंग पूरी बना दी है। आनंद विहार से खिचड़ीपुर के अलावा आनंद विहार से वैशाली के बीच दो किमी लंबी समानांतर सुरंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। दूसरी सुरंग में इसी दिशा में 2.5 किलोमीटर तक काम पूरा हो गया है।
सड़कों से वाहनों की भीड़ होगी कम
केंद्र सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि रैपिड रेल परिचालन से एनसीआर में सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम होगी। यह परियोजना एनसीआर में परिवहन की गुणवत्ता बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। इससे वायु प्रदूषण भी घटेगा।