ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। यूपी में नेक्स्ट जनरेशन इंडस्टि्रयल पार्क बनाने की तैयारी है। ऐसे पार्क बनाने का अनुभव रखने वाली कंपनी का यहां प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के तौर पर 2800 करोड़ रुपये के निवेश का इरादा है। जापान की यह बहुराष्ट्रीय कंपनी एक विशाल इंडस्टि्रयल पार्क बनाने को तैयार है। कंपनी पश्चिमी यूपी में इसके लिए कम से कम 1500 एकड़ से ज्यादा की जमीन चाहती है।
यह पार्क इस तरह तैयार होगा जब कोई भी कंपनी या निवेशक यहां उद्योग लगाना चाहे तो उसे सारी आधुनिक जरूरी व्यवस्थाएं व सुविधाएं पहले से उपलब्ध होंगी। यही नहीं, पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के आधुनिकतम तकनीक से लैस होगा यह पार्क। इसमें स्मार्ट सिटी, डिजिटल रणनीति, नवाचार पर फोकस होगा। चीन, थाईलैंड व फिलीपीन्स में इस तरह के पार्क काम कर रहे हैं।
हाल में यूपी के औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह से कंपनी के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की और भारत जापान निवेश प्रोत्साहन सहभागिता के आधार पर पार्क निर्माण का प्रस्ताव दिया। प्रस्तावित पार्क में इलेक्ट्रानिक्स, सेमीकंडक्टर, आटोमोबाइल व इलेक्टि्रक व्हीकल, एयरोस्पेस, रक्षा व फार्मा सेक्टर की कंपनियां यहां निवेश करेंगी।
खास तौर पर जापान, ताईवान की कंपनियां निवेश करेंगी। यह जापानी कंपनी मरुबेनी कारपोरेशन असल में पांच सौ से ज्यादा कंपनियों का समूह है। इसे जापानी सरकार, जापानी इंटरनेशनल कारपोरेशन इनर्जी, जापानी एक्सटरनल ट्रेड आर्गनाइजेशन से वित्तीय सहायता प्राप्त है। यह कंपनी कर्नाटक के कोलार जिले में इसी तरह की इंडस्टि्रयल पार्क परियोजना पर काम कर रही है। मुंबई में पहले से रियल इस्टेट सेक्टर में स्थानीय पाटर्नर के साथ काम चल रहा है।
यूपी में छप्पर फाड़ कर नौकरियां
– डालमिया सीमेंट मिर्जापुर में 3000 करोड़ के निवेश से प्लांट लगाया है। यहां 2500 लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है।
– जेके सीमेट 400 करोड़ के निवेश से प्रयागराज में व श्रीसीमेंट 600 करोड़ से एटा में प्लांट लगाया है। यहां 500 लोगों को रोजगार मिल रहा है।
– फन जू ट्वायज ने गौतमबुद्धनगर में 1052 करोड़ रुपये से निर्माण यूनिट लगाई है और 20000 लोगों को रोजगार दे रहा है।
– गौतमबुद्धनगर में हॉयर 584.5 करोड़ रुपये से , फूजी सिल्वरटेक 500 करोड़ से, कोलार जेट इंडिया 128 करोड परियोजना लगा रहे हैं। यहां क्रमश: 2713, 700 व 125 लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है।
– कानपुर में रिमझिम इस्पात 2100 करोड़ से मेटल संयंत्र लगा रहा है। इसमें 500 से ज्यादा रोजगार देने की तैयारी हो गई है।
– केंट आरओ 500 करोड़ से यीडा में प्लांट लगा रहा है। यहां 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
– टोरेंट पावर रार्बटसगंज व सोनभद्र में 22800 करोड़ रुपये लगा कर दो पम्प प्लांट परियोजना लगा रहे हैं। इनमें 4800 लोगों को रोजगार मिलेगा।
– टाटा पावर माइक्रोग्रिड ने नवीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये लगाए हैं और 5000 ग्रामीणों को रोजगार की व्यवस्था हो गई है।
– ग्रीनलम व सेंचुरी प्लाई ने 3000 करोड़ के निवेश से सीतापुर में प्लांट लगाया है, इससे 5000 लोगों के लिए रोजगार सृजन का काम किया जा रहा है।
– यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल ने गाजियाबाद में 800 करोड़ से 1200 बेड का अस्पताल खोला है। यहां 4500 लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है।
– बालाजी कंपनी ने 500 करोड़ से हरदोई में फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाया है। 1500 को रोजगार मिलने जा रहा है।