ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। पीएम मोदी जब भी वाराणसी आते हैं तो इसे पास से निहारने का मौका हाथ से नहीं जाने देते। अक्सर रात्रि विश्राम के दौरान यहां की सड़कों पर घूमने निकल जाते हैं। इस बार देर रात पहुंचते ही पुल पर गाड़ी से उतर गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को अरबों की सौगात देने दो दिवसीय दौरे पर देर रात वाराणसी पहुंचे थे। काशी में अक्सर रात में वह यहां की सड़कों पर घूमने निकल जाते रहे हैं। कभी बनारस स्टेशन तो कभी गोदौलिया चौराहा। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने के बाद भी आधी रात वहां दोबारा पहुंच गए थे। इस बार देर रात ही उनका काशी आगमन हुआ तो रास्ते में फ्लाईओवर पर फ्लीट रुकवा ली और शिवपुर-लहरतारा फोरलेन पर गाड़ी से उतर गए।
सीएम योगी के साथ फ्लाईओवर पर टहलते रहे और कुछ बातें करते रहे। जिस फ्लाईओवर पर पीएम मोदी ने गाड़ी रोकी, उसका उद्घाटन पिछले ही दौरे पर किया था लेकिन यहां आ नहीं सके थे। पहली बार जब यहां से गुजरना हुआ तो इसे पास से देखने का मोह त्याग नहीं सके। करीब पांच से सात मिनट तक पैदल ही घूमे और आसपास का नजारा लिया। बगल की छतों पर मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी किया तो हाथ हिलाकर उनका अभिवादन भी किया। इसके बाद बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस तक जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया।



















