ब्लिट्ज ब्यूरो
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर का पहला एम्स (गुवाहाटी) देश को समर्पित किया। उन्होंने तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया। इनमें गुवाहाटी स्थित कोकराझार, नलवारी और नगांव महाविद्यालय और चिकित्सालय शामिल हैं। एम्स गुवाहाटी की आधारशिला मई 2017 को पीएम मोदी ने ही रखी थी। इसे 1120 करोड़ रुपये से अधिक के खर्च से बनाया गया है। पीएम ने असम को 14300 करोड़ रुपये की अन्य सौगात भी दी।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तर पूर्व को अपना पहला एम्स और असम को 3 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं। आईआईटी-गुवाहाटी के साथ मिलकर आधुनिक रिसर्च के लिए 500 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी वाले अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ है। असम के लाखों-लाख साथियों तक आयुष्मान कार्ड पहुंचाने का काम मिशन मोड पर शुरू हुआ है। पिछले नौ साल में हमने इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और इसलिए हर कोई कनेक्टिविटी से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की बात करता है। प्रधानमंत्री ने कहा, हम आपका सेवक होने की भावना से काम करते हैं, इसलिए नॉर्थ-ईस्ट हमें दूर भी नहीं लगता और अपनेपन का भाव भी बना रहता है।
आज नॉर्थ-ईस्ट में लोगों ने विकास की बागडोर आगे बढ़कर खुद संभाल ली है। भारत के विकास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल नई बिमारी देखने को मिल रही है। मैं देश में कहीं भी जाता हूं और 9 वर्षों में हुए विकास की चर्चा करता हूं तो उससे कुछ लोगों को परेशानी हो जाती है। श्रेय के भूखे लोगों की सदा राज करने की भावना ने देश का बहुत अहित किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने बीते वर्षों में 15 नए एम्स पर काम शुरू किया। इनमें से अधिकतर में इलाज और पढ़ाई, दोनों सुविधाएं शुरू हो चुकी हैं। एम्स गुवाहाटी भी इसका परिणाम है कि हमारी सरकार जो कहती है वह करती है। यह असम की जनता का प्यार है जो मुझे खींचकर ले आता है।
भाजपा की सरकारों में नीति, नीयत और निष्ठा किसी स्वार्थ से नहीं बल्कि ‘राष्ट्र प्रथम, देशवासी प्रथम’ की भावना से हमारी नीतियां तय होती हैं। इसलिए हमने वोटबैंक के बजाय देश की मुश्किलों को कम करने पर ध्यान दिया।