ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से मध्य प्रदेश के इंदौर के लिए खास ट्रेन चलेगी। पश्चिम रेलवे ने दोनों शहरों के बीच एक स्पेशल ट्रेन दौड़ाने का फैसला किया है ताकि गर्मियों की छुट्टियों में रेलवे यात्रियों की मांग और सुविधा को सुनिश्चित किया जा सके। यह ट्रेन कुल चार फेरे लगाएगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।