ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। अयोध्या में विराजमान रामलला की हुबहू श्यामल प्रतिमा काशी के मूर्तिकार ने तैयार कर दी है। यह प्रतिमा नीदरलैंड्स में विराजमान होगी, लेकिन उसके पहले इस प्रतिमा को अयोध्या लाया जाया जाएगा, जहां पूजन करने के बाद नीदरलैंड ले जाया जाएगा। ऐसी प्रतिमा स्थापित करने की योजना यूरोप के कई देशों में है, जिनका ऑर्डर वाराणसी में ही दिया जा रहा है।
पांच फीट सात इंच की प्रतिमा
मूर्तिकार अरुण योगी द्वारा श्यामल रंग में बनाई गई रामलला की खूबसूरत प्रतिमा अयोध्या में विराजमान है। काशी में तैयार प्रतिमा पांच फीट सात इंच की है। ठीक उसी तरह हाथों में धनुष – बाण, मस्तक पर तिलक-श्रृंगार और वहीं रंग। ऐसा लग रहा है कि अयोध्या से श्री राम प्रभु निकल कर काशी आ गए हों। मूर्तिकार ने बताया कि इसका ऑर्डर उन्हें दो महीने पहले मिला।