ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। केंद्रीय रेल संचार और इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिक मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सेक्टर–68 में डिक्सन टेक्नोलॉजी प्रा.लि. की नई इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकाई का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अश्वनी वैष्णव ने कहा कि नई मैन्युफैक्चरिंग इकाई इलेक्ट्रानिक उत्पादों के साथ– साथ स्मार्ट फोन का उत्पादन करेगी। इस इकाई की शुरुआत होने से नोएडा में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा।
रेल मंत्री ने कहा कि आज भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले स्मार्ट फोन 99 प्रतिशत से ज्यादा स्थानीय स्तर पर निर्मित हो रहे हैं। मोबाइल विनिर्माण उद्योग 44 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि अब नोएडा में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बनेंगे। बता दें कि नोएडा में शुरू हुई इस नई इकाई की उत्पादन क्षमता 25 मिलियन वार्षिक मोबाइल उत्पादन करने की है। यह यूनिट 2.7 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में बनाई गई है। इसको विकसित करने में 256 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। वहीं डिक्सन टेक्नोलॉजी के एग्जक्यिूटिव चेयरमैन सुनील वाचानी ने कहा कि हम नई अत्याधुनिक निर्माण सुविधा, क्वालिटी प्रक्रियाओं और प्रभावशाली उत्पादन श्रृंखलाओं को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
हायर का प्लांट भी करेगा क्षेत्र की कायापलट
अब नोएडा के इकोटेक-8 में डिक्सन कंपनी का दूसरा प्लांट भी जल्द शुरू हो जाएगा। उसका उद्घाटन 14 दिसंबर 2023 को हो सकता है। जनवरी 2024 तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में हायर कंपनी के प्लांट में भी उत्पादन शुरू हो जाएगा। दोनों कंपनियां यहां करीब एक हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रही हैं। ग्रेनो के इकोटेक-8 में डिक्सन कंपनी के प्लांट में रेफ्रिजरेटर बनाकर दूसरी कंपनियों को भेजे जाएंगे। कंपनी ग्रेटर नोएडा में 400 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।