ब्लिट्ज ब्यूरो
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली के निर्माणाधीन प्रोजेक्टों में नए 13 हजार फ्लैटों की बुकिंग की स्कीम तीन महीने बाद यानी अगस्त में लॉन्च की जाएगी। इसमें खास बात यह है कि मार्केट रेट की अपेक्षा करीब 25-30 प्रतिशत कम पर फ्लैट बुक कराने का मौका लोगों को मिल सकेगा।
साथ ही अगले तीन साल में इन फ्लैटों को पूरा किया जाएगा। बता दें कि रियल एस्टेट मार्केट में एक तरफ जहां री-सेल फ्लैटों और बिल्डरों के पास पड़े अनसोल्ड फ्लैटों की बिक्री बढ़ी है। वहीं अब लोग नए फ्लैटों की बुकिंग करने का भी इंतजार कर रहे हैं।