ब्लिट्ज ब्यूरो
बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री द्वारा उपयोग की जाने वाली शब्दावली खूब चर्चा में आ रही है। बाबा ने ऑस्ट्रेलिया में अभी एक प्रवचन में बताया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी ने उनको जब अनंत अंबानी के विवाह समारोह में बुलावा भेजा तो वो मेलबर्न में थे।
उन्होंने जब विदेश में होने के कारण अपनी असमर्थता जताई तो मुकेश अंबानी ने उनके लिए ‘चील गाड़ी’ यानि कि चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था करा दी। ये ‘चील गाड़ी’ 12 घंटे में उनको मुंबई ले आई। ‘चील गाड़ी’ में उनके कुछ शिष्य भी थे। सफर में नहाना धोना, खाना पीना समस्त आलीशान सुविधाएं मौजूद थीं। सुबह सुबह वो मुंबई पहुंचे और दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देकर रात को ‘चील गाड़ी’ में बैठ शिष्यों समेत वापस ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए।


















