ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। फिक्स्ड इन्कम निवेशकों को जल्द ही कमाई का एक और मौका मिलने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड्स 2020 (टैक्सेबल) की ब्याज दर पहली बार आठ फीसदी के पार जाने को तैयार है। लोकप्रिय रूप से इसे आरबीआई 7.15 बॉण्ड के तौर पर जाना जाता है। फिलहाल इस पर 7.35 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इन बॉण्डों पर ब्याज दर हर छह महीने पर बदलती है। इसमें अगला फेरबदल 1 जुलाई को होना है।
दूसरे बॉण्डों के उलट आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड्स पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट तय नहीं होता है। यह नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) की ब्याज दर से जुड़ा हुआ है, जो केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली एक छोटी बचत योजना है। एनएससी की पेशकश की तुलना में यह बॉण्ड 0.35 प्रतिशत अधिक भुगतान करेगा। दूसरी छोटी बचत योजनाओं के साथ एनएससी की ब्याज दर की समीक्षा हर तिमाही में की जाती है। यदि उस पर ब्याज दर बढ़ती है, तो आरबीआई फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉण्ड 2020 पर ब्याज दर में उसी के हिसाब से इजाफा होगा।