हरदोई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100वें एपिसोड के प्रसारण के अवसर पर कहा कि ‘मन की बात’ प्रोग्राम सामाजिक ताने-बाने को मजबूती देने में ‘माला के धागे’ जैसा है। पीएम मोदी की यह ‘मन की बात’ बड़ी संख्या में आए श्रोताओं ने हरदोई में ब्लिट्ज इंडिया समूह द्वारा 100वें एपिसोड के प्रसारण के लिए आयाेजित भव्य कार्यक्रम में सुनी। ब्लिट्ज इंडिया समूह के चेयरमैन और प्रधान संपादक दीपक द्विवेदी ने यहां कहा कि ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड कोे हरदोई समेत देश-दुनिया में भावनात्मकता के साथ सुना गया। दीपक द्विवेदी ने कहा कि ‘मन की बात’ की आज दुनिया में चर्चा है। यह जिस विषय से जुड़ी, वो जन आंदोलन बन गया।
-‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ी, जन आंदोलन बन गया : दीपक द्विवेदी
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और दिग्गज नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटी-छोटी वस्तुओं, सामान्य जन की बातों को जितना महत्व दिया, उतना देश के किसी अन्य प्रधानमंत्री ने नहीं दिया था, यह मोदी जी का बड़प्पन है, जन-जन को मान देने की उनकी भावना है जो विश्व में उनको सबसे अलग नेता का दर्जा दिलाती है।
उन्होंने कहा कि मैं ब्लिट्ज इंडिया समूह के चेयरमैन और प्रधान संपादक दीपक द्विवेदी का विशेष धन्यवाद करता हूं, आभार जताता हूं कि विकास की पत्रकारिता में मील का पत्थर साबित हो रहे ब्लिट्ज इंडिया समूह द्वारा सांडी, हरदोई में पीएम मोदी के दुनिया के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के प्रसारण के लिए इतने व्यापक प्रबंध किए। दीपक द्विवेदी ने मुख्य अतिथि नरेश अग्रवाल, संसद सदस्य जय प्रकाश रावत, सांडी नगर पालिका प्रधान दिनेश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख बन्ने सिंह, डीके वर्मा समेत सभी महानुभावों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन भी किया।