नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित हो गई है। इसे अब अप्रैल में आयोजित किए जाने की संभावना है। देशभर में शिक्षकों की पात्रता जांचने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा सेंट्रल और स्टेट लेवल पर आयोजित की जाती है। सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सेंट्रल लेवल पर जबकि टीईटी परीक्षा राज्य स्तर पर होती है। महाराष्ट्र में तकनीकी कारणों से यह परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (एमएससीई) द्वारा किया जाता है।
परिषद के एक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग फरवरी में आवेदन फॉर्म स्वीकार करके परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा था। चूंकि हम तीन माध्यमों में परीक्षा आयोजित करने में तकनीकी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, इसलिए परीक्षा स्थगित करनी पड़ी है।
कठिनाइयों के बारे में लिखा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमएससीई ने राज्य सरकार को मराठी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में परीक्षा आयोजित करने में अपनी कठिनाइयों के बारे में लिखा है। इस मुद्दे को दूर करने के बाद ही महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जा सकती है।
साल में दो बार परीक्षा
महाराष्ट्र सरकार महा टीईटी परीक्षा को साल में दो बार आयोजित कर सकती है। हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत कई नियमों में बदलाव किए गए हैं।
एनईपी के तहत अब 12वीं कक्षा के बच्चों को भी पढ़ाने के लिए टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। अभी तक आठवीं कक्षा तक शिक्षक बनने के लिए ही टीईटी जरूरी था।