ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हजारों लोगों को फ्लैट और लग्जरी अपार्टमेंट खरीदने का मौका मिलने वाला है। यमुना प्राधिकरण ने हाउसिंग सोसाइटी को मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण आवासीय सोसाइटी के लिए जमीन आवंटित करेगा। इन योजनाओं के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन के रेट में 800 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के मुताबिक, जमीन हासिल करने के इच्छुक बिल्डरों को आवेदन के साथ 10 फीसदी धनराशि जमा करनी होगी। जो बिल्डर कामयाब हो जाएंगे, उन्हें आवंटन पत्र जारी होने के बाद 180 दिनों में पूरा पैसा जमा करना पड़ेगा। छोटी कंपनियां कंसोर्टियम बनाकर आवेदन कर सकती हैं। कंसोर्टियम की लीड मेंबर कंपनी के पास कम से कम 51 फीसदी हिस्सेदार रहेगी। कंसोर्टियम में तीन और कंपनियों को बतौर मेंबर शामिल किया जा सकता है।
यमुना प्राधिकरण के संस्थागत, व्यावसायिक, औद्योगिक और ग्रुप हाउसिंग आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) को मंजूरी मिल गई। बकायेदार आवंटी पहली अक्टूबर से इसमें आवेदन कर सकेंगे। एक महीने तक यह योजना चलेगी। यमुना प्राधिकरण ने पहले आवासीय आवंटियों के लिए ओटीएस योजना शुरू की थी। अब संस्थागत, व्यावसायिक, औद्योगिक और ग्रुप हाउसिंग के बकायेदार आवंटियों के लिए भी यह लागू होगी। बोर्ड ने एक महीने के लिए योजना को मंजूरी दी है।


















