ब्लिट्ज ब्यूरो
मेरठ। गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया फिर शुरू की गई है।
गांव बिजौली व खरखौदा में 213 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। 74 बैनामों के माध्यम से 318 किसानों की 105.18 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कार्य पूर्ण हो चुका है।
उधर, शासन ने भी किसानों को जमीन के बदले मुआवजे के रूप में धनराशि प्रदान करने के लिए 350 करोड़ रुपये जारी किए हैं। जिला प्रशासन द्वारा किसानों के बैंक खातों में 200 करोड़ से अधिक का मुआवजा भेजा जा चुका है जबकि अन्य के बैंक खातों में रकम भेजने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को पिछले दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों ने प्रभावित भी किया और करीब 10 दिनों में किसी किसान की जमीन का बैनामा नहीं किया जा सका। अब फिर से अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गई है।
तहसीलदार शैलेंद्र कुमार ने बताया कि औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए खरखौदा और बिजौली में कुल 825 किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। किसान भी अपनी जमीन औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए देने को तैयार हैं।