ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। आंख की जांच करके अनीमिया (खून की कमी) जैसे रोग का पता चल सकता है। अनीमिया की वजह से दुनिया भर में 1.6 अरब लोगों को थकान और कमज़ोरी महसूस होती है। चक्क र और बहुत ज़्यादा नींद भी आती है।
‘नेचर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग’ में छपे लेख में चिकित्सा विज्ञानियों ने कहा, हम डीप लर्निंग का इस्तेमाल करके, हीमोग्लोबिन के स्तर को मापने में कामयाब हुए हैं, साथ ही हम आंख के पिछले हिस्से की डी-आइडेंटिफ़ाइड फ़ोटो का इस्तेमाल करके अनीमिया की पहचान भी कर सके। इस नतीजे से यह पता चलता है कि आने वाले समय में डॉक्टर एक मामूली से नॉन-इनवेसिव स्क्रीनिंग टूल का इस्तेमाल करके अनीमिया जैसे रोग का पता लगा पाएंगे।