ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एनर्जी सेक्टर से जुड़ी सरकारी कंपनी भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, कंपनी को केंद्र सरकार द्वारा ‘नवरत्न’ का दर्जा दिया गया है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इरेडा ने बताया कि सार्वजनिक उद्यम विभाग ( डीपीई) ने ‘नवरत्न का दर्जा’ दिया है। इस खबर के बाद इरेडा के शेयर पर निवेशकों की पैनी नजर है।
ब्रोकरेज दे रहा बेचने की सलाह
ब्रोकरेज फिलिपकैपिटल ने इरेडा शेयर को बेचने की सलाह दी है। बीते दिनों ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया कि शेयर 110 रुपये के स्तर तक आ सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि निजी क्षेत्र में पर्याप्त निवेश और कमजोर पोर्टफोलियो का हाई रेश्यो शेयर को लेकर भरोसा पैदा नहीं कर पा रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि देश में रिन्यूएबल एनर्जी की बढ़ती मांग के कारण इरेडा को वित्त वर्ष 2024-26 के दौरान सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की मजबूत ऋण वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि, मार्जिन पर दबाव के कारण आय वृद्धि ऋण वृद्धि के बराबर होने की उम्मीद कम है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
इरेडा ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में वार्षिक आधार पर 33 प्रतिशत वृद्धि के साथ 337.38 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया। कंपनी का वार्षिक लाभ भी 44.83 प्रतिशत की उछाल के साथ 1252.23 करोड़ रुपये के अब तक के रिकार्ड स्तर पर रहा। इरेडा ने मार्च, 2024 की तिमाही में 23,407.57 करोड़ रुपये के कर्ज स्वीकृत किए जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 11,796.95 करोड़ रुपये की तुलना में 98.42 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान उसका कर्ज वितरण 13.98 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,869.35 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि इरेडा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान है।