ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर मेजबान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों ने भारत-इटली संबंधों की समीक्षा की और सहमति जताई कि रक्षा और आर्थिक सहयोग को और गहरा किया जाना चाहिए। मेलोनी ने तीसरी बार पीएम बनने पर मोदी को बधाई दी।
मोदी ने मेलोनी का जताया आभार
वहीं, मोदी ने जी7 में आमंत्रित किए जाने के लिए मेलोनी का आभार जताया। रक्षा औद्योगिक सहयोग को और बढ़ाने की आशा व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने द्वितीय विश्व युद्ध में इतालवी अभियान में भारतीय सेना के योगदान को मान्यता देने के लिए मेलोनी का धन्यवाद किया। मोदी ने कहा कि मोंटोन में भारत यशवंत घाडगे स्मारक को विकसित करेगा। दोनों नेताओं ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करते हुए कारोबारी और आर्थिक सहयोग पर प्रसन्नता जताई।
दोनों नेताओं ने माना कि स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत के साझा दृष्टिकोण को पूर्ण करने के लिए हिंद-प्रशांत महासागर पहल व्यवस्था के तहत कार्यान्वित की जाने वाली संयुक्त गतिविधियों में तत्परता दिखानी होगी। वैश्विक मंचों और बहुपक्षीय पहलों में सहयोग को मजबूत बनाने पर दोनों तरफ से जताई गई सहमति व लोगों की आवाजाही आसान बनाने पर जोर दिया गया।
आईसीसीआर चेयर
इंडोलॉजिकल अध्ययन परंपरा को मिलान विश्वविद्यालय में भारत अध्ययन पर पहली आईसीसीआर चेयर की स्थापना के साथ और मजबूत किया जाएगा।
दोनों पक्षों ने भारत-पश्चिम एशिया- यूरोप आर्थिक गलियारे और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन की प्रगति पर संतोष जताया।
वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन
इसके तहत समन्वय पर ध्यान देते हुए, ऊर्जा पारगमन में सहयोग के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर का स्वागत किया गया।
विज्ञान-प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए नए कार्यक्रम पर खुशी जताई।


















