ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बिना शर्त के प्यार क्या होता है, ये मां से बेहतर कोई नहीं जानता। मां हमें जिंदगी देने के साथ-साथ प्यार और अच्छी सीख देती हैं। हमें अच्छे और बुरे की पहचान करना सिखाती हैं। अगर हम अपनी बिजी लाइफ से एक पल निकालकर सोचें कि आज हम जो कुछ भी हैं, उसके पीछे मां की कितनी बड़ी भूमिका होती है।
ऐसे में मदर्स डे भी होना बहुत जरूरी है। वैसे मां के लिए सभी दिन बराबर होते हैं। हर साल मई के दूसरे रविवार को भारत में मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल यानी 2024 में यह दिन 12 मई को पड़ रहा है। यह दिन सभी माताओं के सम्मान में समर्पित होता है। इस दिन लोग अपनी मां को उपहार, फूल, कार्ड और अन्य प्यार भरे तोहफे देकर उनके प्यार और त्याग की सराहना करते हैं।