मुंबई। भारतीय रेलवे ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाता रहता है। यात्री पकड़े जाते हैं और उनसे जुर्माना भी वसूला जाता है। रेलवे को जुर्माने से करोड़ों की कमाई होती है लेकिन आप यह जानकार दंग रह जाएंगे कि सबसे ज्यादा बगैर टिकट लोग दिल्ली, पटना, कोलकाता में नहीं ‘रईसों’ के शहर में चलते हैं। खास बात यह है कि रेलवे इन लोगों से जुर्माना वसूलकर रिकार्ड बना रहा है।
माना जाता है कि ग्रामीण या दूरदराज इलाकों में सफर करने वालों में से काफी लोग टिकट नहीं लेते , लेकिन वास्तविकता है कि देश के ‘रईस’ माने जाने वाले शहरों और उसके आसपास के इलाके में रहने वाले लोग बगैर टिकट ट्रेन से सफर करने में सबसे अव्वल हैं। वो शहर जो देश की आर्थिक राजधानी कहलाता है, वहां के आंकड़े आंकड़े इसके गवाह हैं।
सेंट्रल रेलवे, जिसका मुख्यालय मुंबई है, में बगैर टिकट सबसे ज्यादा लोग यात्रा करते हैं। इसमें लोकल और लंबी दूरी, दोनों तरह की ट्रेनें शामिल हैं। मुंबई और आसपास के लोग बगैर टिकट सफर करने में उस्ताद हैं।
– रेलवे मालामाल, जुर्माना वसूली में सभी जोनों में बनाया रिकार्ड
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बताते हैं कि पिछले वर्ष कुल 46 लाख यात्री बगैर टिकट यात्रा करते पकड़े गए। औसतन प्रति माह करीब 4 लाख लोग बगैर टिकट यात्रा कर रहे थे। बगैर टिकट सफर करने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूल कर रेलवे अपनी झोली भर रहा है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष जुर्माना वसूली लक्ष्य से भी अधिक की गयी है। लक्ष्य 275 करोड़ रुपये रखा गया था और जुर्माने के रूप में 298 करोड़ रुपये वसूले गए। इस तरह लक्ष्य से 23 करोड़ रुपये अधिक की वसूली गयी है।
बिहार में भी चला अभियान
रेलवे ने बिहार के समस्तीपुर मंडल में बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। मंडल के कुल 7 से ज्यादा स्टेशनों पर चले इस अभियान में 4256 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के तौर पर 34 लाख रुपए वसूले गए ।