ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) के तहत शहर की चार और प्रमुख सड़कों को स्मार्ट रोड के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसे लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
छह मई को अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथार्टी (यूरीडा) के कंसलटेंट गोरखपुर आएंगे, जो यहां 10 मई तक रहकर प्रस्तावित सड़कों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ही संबंधित सड़कों के सीएम ग्रिड योजना के तहत निर्माण को लेकर अंतिम मुहर लगेगी।
फिलहाल निगम की ओर से जो सड़कें प्रस्तावित हैं, उनमें नार्मल मोड़ से नार्मल पुलिस चौकी, पांडेयहाता होते हुए हर्वर्ट बांध तक, शास्त्री चौक से आंबेडकर चौक होते छात्रसंघ चौराहा, अंबेडकर चौराहा से अप्सरा तिराहा व हरिओम नगर से कचहरी चौक होते हुए टाउन हाल तक तथा यातायात तिराहा से रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए कौआबाग तिराहा तक की सड़क शामिल है।
तीन सड़कों का चयन पहले ही
योजना के तहत राप्तीनगर वार्ड के शाहपुर की तीन सड़कों का चयन पहले ही किया जा चुका है। इसके निर्माण के लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है। लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही फर्म का चयन कर काम भी शुरू हो जाएगा।