नई दिल्ली। एनसीआरटीसी ने रैपिडएक्स ट्रेन का किराया तय कर दिया है। एनसीआरटीसी ने प्राथमिक खंड का किराया तय किया है। इसके मुताबिक यात्रियों को साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक यात्रा करने के लिए ₹50 रुपये देने होंगे।
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिक खंड का उद्घटन 20 अक्टूबर को किया जाएगा। 21 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से यात्री रैपिडएक्स ट्रेन में सफर कर सकते हैं। रैपिडएक्स सुबह 6 बजे लेकर रात 11 बजे तक चलेगी।
रैपिडएक्स ट्रेन में सबसे कम किराया 20 रुपये है। इसके अलावा दो ट्रेन से सफर के लिए दो श्रेणी में टिकट दिए जाएंगे। स्टैंडर्ड क्लास में सबसे कम किराया 20 रुपये है तथा प्रीमियम क्लास में सबसे कम किराया 40 रुपये है।
यात्रियों को गाजियाबाद से दुहाई डिपो जाने के लिए 30 रुपये देने होंगे। इसी तरह गुलधार से दुहाई डिपो जाने के लिए यात्रियों को 30 रुपये देने होंगे। दुहाई से दुहाई डिपो तक का किराया 20 रुपये है। यह किराया स्टैंडर्ड क्लास का है।
– 21 अक्टूबर से कर सकेंगे सफर
– सबसे कम किराया 20 रुपये
– प्रीमियम क्लास में सबसे कम किराया 40 रुपये है
इसके अलावा प्रीमियम क्लास में साहिबाबाद से दुहाई डिपो जाने के लिए यात्रियों को 100 रुपये चुकाने होंगे। गाजियाबाद से दुहाई डिपो का किराया 60 रुपये तय किया गया है। गुलधार से दुहाई डिपो का किराया 60 रुपये है। दुहाई से दुहाई डिपो का किराया 40 रुपये होगा।
रैपिडएक्स ट्रेन के लिए टिकट कैसे खरीदें
जिन बच्चों की लंबाई 90 सेमी से कम है उन्हें रैपिडएक्स ट्रेन में मुफ्त में यात्रा करने की अनुमति होगी। यात्री कई तरीकों से टिकट ले सकते हैं। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए डिजिटल क्यूआर कोड बेस्ट टिकट के अलावा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कोर्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
यात्री अपना टिकट स्टेशन पर बने काउंटर से खरीद सकते हैं। वो यहां अपना कार्ड रिचार्ज भी करवा सकते हैं। एनसीएमसी कार्ड न्यूनतम 100 रुपये से रिचार्ज किया जा सकेगा और इसे ज्यादा से ज्यादा 2,000 रुपये से रिचार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा टिकट वेंडिंग मशीन, और पेपर क्यूआर बेस्ड टिकट का विकल्प भी यात्रियों को मिलेगा।
साहिबाबाद स्टेशन पर 4 वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं। इसके अलावा गाजियाबाद स्टेशन पर भी 4 वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं। गुलदर पर दो, दुहाई पर 2 और दुहाई डिपो पर भी 2 मशीनें लगाई गई हैं। यात्री अपने साथ 25 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकते हैं। रैपिडएक्स ट्रेन में कुल 6 कोच हैं। इनमें से पांच स्टैंडर्ड और एक प्रीमियम कोच है। हालांकि, दिल्ली से मेरठ तक पूरे कॉरिडोर के निर्माण के बाद रैपिडएक्स ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।
फिलहाल जो छह कोच ट्रेन में दिए गए हैं उसमें एक कोच महिलाओं के लिए भी आरक्षित होगा। अभी फिलहाल साहिबादा से दुहाई डिपोट तक महज 17 किलोमीटर के खंड पर रैपिडएक्स ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा।




















