ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। चुनावी समर के बीच महाराष्ट्र की जनता को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र इलेक्टि्रसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एमईआरसी) द्वारा बिजली की नई दरें तय की गई हैं। बिजली के दाम बढ़ने का असर महाराष्ट्र में सभी पर देखने को मिलेगा।
बता दें कि एक अप्रैल 2024 से बिजली के दामों में 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है। हालांकि महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि एमईआरसी ने इसकी इस तरह से रचना की है कि किसी भी आम इंसान पर इसका असर देखने को नहीं मिलेगा।
क्या हैं नई दरें?
नए टैरिफ प्लान के तहत पहले जहां नागरिकों को 0 से 100 यूनिट के लिए 5.58 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ रहा था, अब उसकी जगह पर 5.88 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना पड़ेगा। यानी अब प्रति यूनिट 30 पैसे ज्यादा देने पड़ेंगे। वहीं 101 से 300 यूनिट पर ग्राहकों को 11 रुपए 46 पैसे देने होंगे।
इसके अलावा 301 से 500 यूनिट पर 15 रुपए 72 पैसे का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार 500 यूनिट से ऊपर की बिजली खपत करने पर प्रति यूनिट ग्राहकों को 17 रुपए 81 पैसे देने होंगे।
ऊर्जा मंत्री ने क्या कहा
बिजली के बढ़े दामों को लेकर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका भी जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र इलेक्टि्रसिटी रेगुलेटरी कमिशन ने ये निर्णय लिया है। जो छोटे उपभोक्ता हैं, उन पर इसका बोझ न पड़े, यह सुनिश्चित किया गया है। बता दें कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान बिजली बिल बढ़ाए जाने को विपक्षी नेता चुनावी मुद्दा बना सकते हैं।