ब्लिट्ज ब्यूरो
देहरादून। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर सफर करने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। एनएचएआई के मुताबिक इस एक्सप्रेसवे का एक खंड अगस्त तक पूरा हो जाएगा और सितंबर माह में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। दिल्ली से खेकड़ा तक का 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और बाकी हिस्सों का कार्य तेजी से चल रहा है।
एक्सप्रेसवे का 14.5 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में एलिवेटेड है, जिससे ट्रैफिक की समस्या कम होगी। यह एक्सप्रेसवे बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।
जंगली जानवरों के लिए 12 किमी का एलिवेटेड हिस्सा
राजाजी नेशनल पार्क से गुजरने वाले 20 किलोमीटर के हिस्से में जंगली जानवरों के लिए 12 किलोमीटर का एलिवेटेड हिस्सा और 2 किलोमीटर की टनल बनाई गई है।
– दिल्ली से खेकड़ा तक का 95 प्रतिशत काम पूरा
वायु प्रदूषण में कमी आएगी
एक्सप्रेसवे के खुलने से दिल्ली से देहरादून का सफर महज ढाई घंटे में पूरा होगा। रोजाना एक से डेढ़ लाख वाहनों का दबाव कम होने से वायु प्रदूषण में कमी आएगी। दो हाथी अंडरपास, 6 पशु अंडरपास, दो बड़े पुल और 13 छोटे पुलों के साथ सफर को और भी आरामदायक बनाया गया है।
कुल लंबाई 210 किमी
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 210 किलोमीटर है और इसकी लागत 13000 करोड़ रुपये है।
सीधे जुड़ेंगे ये शहर
इसके खुलने से दिल्ली, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर के शहर सीधे जुड़ जाएंगे। फिलहाल टोल दरें तय नहीं की गई हैं, लेकिन एनएचएआई के अनुसार सामान्यतः 2.75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से वसूली की जाएगी।