ब्लिट्ज ब्यूरो
दिल्ली। दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड एक्स ट्रेन हर साल 2.50 लाख टन कार्बन उत्सर्जन घटाएगी। दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के अनुसार रैपिड ट्रेन से दिल्ली-मेरठ रूट पर डेली चलने वाले 1 लाख वाहनों का दबाव कम होगा। इससे हर साल 2.50 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा। ट्रेन हर साल एन्वायर्नमेंट से 60 हजार टन पीएम 2.5 कण कम करेगी। इसके साथ ही नाइट्रोजन ऑक्साइड कण 4 लाख 75 हजार टन, हाइड्रोकार्बन कण 8 लाख टन, कार्बन मोनो ऑक्साइड कण 8 लाख टन कम करेगी।
दिल्ली-मेरठ का किराया 200 रुपये
दिल्ली-मेरठ रूट के एक भाग में संचालन की तैयारी के बीच रैपिडएक्स के किराये के प्रस्ताव पर जल्द मुहर लग जाने के आसार हैं। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन दिल्ली (आनंद विहार)-मेरठ रूट के लिए किराये के चार्ट पर फिर से काम कर रहा है।
निगम ने प्रस्ताव आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को सौंपा है। माना जा रहा है कि इस रूट पर किराया तीन से चार रुपये प्रति किलोमीटर हो सकता है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली-मेरठ के बीच किराया 200 रुपये के आसपास हो सकता है। नई दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन का एक स्टापेज मेरठ भी है। इसमें दिल्ली से मेरठ के बीच चेयरकार का किराया 485 रुपये है।
दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रेन शहरी परिवहन को सुगम, सटीक और भरोसेमंद बनाने की परियोजना है। इस समय दिल्ली से मेरठ के लिए कई विकल्प मौजूद हैं, जिनमें रेलवे के साथ निजी वाहन से और सार्वजनिक बस सेवा भी शामिल है। आरआरटीएस को मेट्रो की तरह सुविधाओं के साथ किफायती बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर के पहले चरण के लिए रैपिडएक्स का जब उद्घाटन होगा तो इस दूरी के लिए किराया 50 रुपये तक हो सकता है।