ब्लिट्ज ब्यूरो
कानपुर। कानपुर देहात में साइबर ठगों ने एक महिला आईएएस अधिकारी का पर्सनल फोन हैक कर लिया। इसके बाद मैसेज भेजकर उनके रिश्तेदारों से पैसे की मांग की। यह मामला सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। महिला अधिकारी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के पद पर तैनात आईएएस लक्ष्मी नागपन्न का पर्सनल मोबाइल साइबर ठगों ने हैक कर लिया। इसके बाद मैसेज भेजकर उनके रिश्तेदार, मित्रजनों से पैसों की मांग करने लगे। इस मामले की जानकारी होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीडीओ लक्ष्मी नागपन्न ने मामले की शिकायत जिले के एसपी से की और उनके नंबर से भेजे गए मैसेज का वॉट्सएप स्क्रीन शाट्स भी दिया। पुलिस तुरंत हरकत में आई और नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जांच में जुट गई।
हैक करने वालों ने सीडीओ के पर्सनल नंबर से मैसेज भेजकर आईएएस के रिश्तेदारों से 25 हजार रुपये की मांग की। हालांकि सीडीओ लक्ष्मी नागपन्न ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।


















