ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने मशहूर हस्तियों वाले 101 विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतों पर कार्रवाई की है।
एएससीआई ने कुल 104 मशहूर हस्तियों को शामिल करने वाले भ्रामक विज्ञापनों का संज्ञान लिया है। इन 101 विज्ञापनों में दिखने वाली मशहूर हस्तियों को एएससीआई द्वारा परिभाषित सेलिब्रिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते पाया गया।
उचित जांच-पड़ताल आवश्यक
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के अनुसार विज्ञापनों को सार्वजनिक करने से पहले उचित जांच-पड़ताल आवश्यक है।
ये हैं श्रेणियां
प्राधिकरण ने बताया कि जिन शीर्ष पांच श्रेणियों में मशहूर हस्तियों द्वारा उल्लंघन पाया गया, वे हैं व्यक्तिगत देखभाल , खाद्य और पेय पदार्थ , अवैध/सट्टेबाजी , स्वास्थ्य देखभाल और टिकाऊपन।
3200 विज्ञापनों की रिपोर्ट दी
एएससीआई ने कानून के उल्लंघन के लिए विभिन्न विनियामकों को सीधे 3200 विज्ञापनों की रिपोर्ट की। विज्ञापन प्राधिकरण ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को अवैध/सट्टेबाजी वाले 1311 मामलों की सूचना दी है।
आयुष मंत्रालय की रिपोर्ट
आयुष मंत्रालय ने औषधि एवं जादुई उपचार अधिनियम के तहत संभावित उल्लंघन के लिए 1249 स्वास्थ्य सेवा विज्ञापनों की रिपोर्ट दी है।
इस साल स्वास्थ्य सेवा सबसे ज़्यादा उल्लंघन करने वाले क्षेत्र के रूप में उभरी, जिसने 19 प्रतिशत मामलों में योगदान दिया।
एक नया दावेदार
उसके बाद अवैध ऑफशोर सट्टेबाजी 17 प्रतिशत, व्यक्तिगत देखभाल 13 प्रतिशत, पारंपरिक शिक्षा 12 प्रतिशत, खाद्य और पेय 10 प्रतिशत, और रियल्टी 7 प्रतिशत का स्थान रहा। बेबी केयर शीर्ष उल्लंघनकर्ताओं की श्रेणी में एक नए दावेदार के रूप में उभरा। प्रभावशाली प्रचार ने बेबीकेयर मामलों में 81 प्रतिशत का योगदान दिया।