ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेल 2023 में कमाल दिखाने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य नेता भी मौजूद रहे। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने हांगझोउ से लौटे सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। भारत ने इस बार कुल 107 पदक जीत कर एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पीएम मोदी एशियाई खेलों के दौरान लगातार खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे थे और हर पदक जीतने पर उन्हें बधाई दी थी। पीएम ने कहा कि हम अपने खिलाड़ियों को दुनिया की श्रेष्ठतम सुविधाएं प्रदान करेंगे ताकि वे सभी खेल आयोजनों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके भारत के मान-सम्मान में वृद्धि करें और दुनिया में भारत को एक खेल शक्ति के रूप में स्थापित कर सकें।