ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े की थीम कचरा मुक्त भारत है। अभियान से पहले कुतुब मीनार पर इसकी पंच लाइन को प्रदर्शित किया गया। देश भर में 6.4 लाख से ज्यादा साइटों को श्रमदान के लिए चुना गया। इनमें से…
– 35 हजार आंगनवाड़ी
– 22 हजार बाजार, 7 हजार बस स्टैंड
– 1 हजार गोशालाएं और 300 चिड़ियाघर शामिल
– 22 हजार बाजार, 7 हजार बस स्टैंड
– 1 हजार गोशालाएं और 300 चिड़ियाघर शामिल
वंदे भारत में भी 14 मिनट में सफाई
देश में चल रही 29 वंदे भारत ट्रेनों को भी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत 14 मिनट में साफ करने का लक्ष्य रखा गया। शुरुआत 1 अक्टूबर से हुई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पहले इस ट्रेन को लगभग 28 मिनट में साफ किया गया और फिर इसे 18 मिनट तक लाया गया। अब इसमें बिना किसी नई तकनीक को शामिल किए केवल 14 मिनट लगेंगे।